असम। नेशनल जनमत संवाददाता
अभी मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता धुव्र सक्सेना की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने की खबर को ज्यादा नहीं बीता था. इतने में ही भोपाल से एक बीजेपी नेता के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की खबर आ गई. अब बीजेपी के राष्ट्रवादी होने के दावे को धता बताते हुए असम से खबर आ रही है.
यहां एक भाजपा नेता व दो अन्य लोगों को उग्रवादी संगठनों को आर्थिक मदद करने के कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है . दोषियों को 1000 करोड़ रुपए के घोटाले और आतंकी फंडिंग मामले में दोषी पाया गया. एनआईए के वकील के अनुसार जिन लोगों को सजा सुनाई गई उनमें आतंकी संगठन डीएचडी का कमांडर इन चीफ जैवल गरलोसा के अलावा बीजेपी नेता निरंजन होजाई और मोहित होजाई शामिल हैं.